scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

स्मिथ के सपोर्ट में उतरे वेड, कहा- कप्तान बनाए जाने पर बेहतरीन खेलेंगे

India vs Australia
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक टी-20 कप्तान मैथ्यू वेड ने सोमवार को कहा कि स्टीव स्मिथ को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाए तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. एरॉन फिंच के चोटिल होने के कारण वेड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली.

India vs Australia
  • 2/6

स्मिथ को साल 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी थी. वेड ने कहा, ‘हमारे पास कई अच्छे अगुवा हैं. मुझे कप्तानी दी गई, लेकिन टीम में स्मिथ, मोइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं. हम आपस में बातचीत करके साथ काम करते हैं.’ 

India vs Australia
  • 3/6

वेड ने कहा,‘मैदान पर मैं अकेला नहीं होता. फिंच हमारा कप्तान है और हम मिलकर काम करते हैं. स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे. फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे.’ अपने बारे में उन्होंने कहा कि 2019 में टीम में वापसी के बाद वह बिल्कुल बदल गए हैं. 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

वेड को 2017-18 एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन 2018- 19 घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम में वापसी की. उन्होंने कहा,‘मैं 32 साल का हूं और लंबे समय से खेल रहा हूं. अब मैं बिल्कुल अलग खिलाड़ी हूं. पिछले तीन साल में पूरी तरह बदल गया हूं. लगता है कि करियर फिर से शुरू हुआ है.’ 

India vs Australia
  • 5/6

दोनों टी-20 और सीरीज गंवाने के बारे में उन्होंने कहा,‘जब आप दो टी-20 हार जाते हैं तो प्रदर्शन की समीक्षा लाजमी है. भारतीय टीम शानदार है और उसके खिलाड़ी अभी आईपीएल खेलकर आए हैं. इस प्रारूप में उनका अभ्यास अच्छा है और हम एक बेहतर टीम से हारे.’ 

India vs Australia
  • 6/6

टी-20 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलिया की तैयारी के बारे में वेड ने कहा,‘हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है. मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड कल नहीं खेल पाए जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ा. हमें वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तलाशना होगा. वर्ल्ड कप से छह महीने पहले हमारे पास अधिक संतुलित टीम होगी.’

Advertisement
Advertisement