scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Australia Tour of Pakistan: 24 साल बाद ऐतिहासिक दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम, स्मिथ-कमिंस ने शेयर की फोटो

Australian Team
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर इस्लामाबाद पहुंच गई है. पैट कमिंस की अगुवाई में टेस्ट स्क्वॉड ने रविवार को पाकिस्तानी धरती पर कदम रखा. ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि सुरक्षा कारणों से टीमें यहां खेलने से परहेज करती आई हैं.

Smith
  • 2/8

एक पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'वे लैंड कर चुके हैं.' ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे पहले ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि कंगारू टीम पाकिस्तान पहुंच गई है.

Security Forces
  • 3/8

ऑस्ट्रेलिया टीम चार मार्च से रावलपिंडी में टेस्ट मुकाबले से दौरे का आगाज करेगी. इसके बाद रावलपिंडी (12-16 मार्च) और लाहौर (21-25 मार्च) में बाकी के दो टेस्ट मैच होंगे. वहीं 29 मार्च से पांच अप्रैल के दौरान सीमित ओवरों के मुकाबले खेले जाएंगे. टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के हिस्से के रूप में खेले जाएंगे. वहीं वनडे इंटरनेशनल सीरज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगा.

Advertisement
Pat Cummins
  • 4/8

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 1998-99 में पाकिस्तान का दौरा किया था. मार्क टेलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से वह सीरीज जीती थी. 1959-60 में रिची बेनो की कप्तानी में फजल महमूद की टीम को 2-0 से हराने के बाद यह उनकी पहली सीरीज जीत थी.

Usman Khawaja
  • 5/8

इन दोनों सीरीज के बीच पाकिस्तान ने 1964-65 (0-0 से ड्रॉ), 1979-80 (1-0 से जीता), 1982-83 (3-0 से जीता), 1988-89 (1-0 से जीता) और 1994-95 (1-0 से जीता) में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी.

steve smith
  • 6/8

पाकिस्तान ने तटस्थ स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी चार टेस्ट सीरीज की मेजबानी की है: साल 2002-03 (कोलंबो और शारजाह, पाकिस्तान 3-0 से हारा), 2010 (इंग्लैंड, 1-1 से ड्रॉ), 2014-15 (यूएई, पाक 2-0 से जीता) और 2018- 19 (यूएई, पाक 1-0 से जीता).

David Warner
  • 7/8

विदेशी टीमों के आने से इंकार करने के चलते पीसीब को मुख्य रूप से संयुक्त अरब अमीरात में अपने घरेलू मुकाबले आयोजित करने पड़े. पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान आने का वादा किया था, लेकिन बाद में कन्नी काट ली. जहां न्यूजीलैंड ने मुकाबले से ठीक पहले दौरा रद्द कर दिया था वहीं इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान दौरे का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया.

Pat cummins
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty/instagram/twitter)

Advertisement
Advertisement