इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को अक्षर पटेल के रूप में एक और शानदार स्पिनर मिल गया है. बाएं हाथ का ये स्पिनर 2 टेस्ट मैचों में 18 विकेट ले चुका है. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.
सीरीज के पहले टेस्ट में अक्षर घायल होने के कारण नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम को तहस-नहस कर दिया. अहमदाबाद टेस्ट मैच में तो अक्षर पटेल ने 11 विकेट लिए. वो भारत की जीत के हीरो रहे.
अक्षर की गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड को पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रनों पर समेटने में सफल रही. अक्षर पटेल ने पहली पारी में 38 रन देकर 6 विकेट झटके थे. उन्होंने दूसरी पारी में और भी अच्छा प्रदर्शन किया.
अक्षर पटेल ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर विकेट झटका. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया. अक्षर ने पहले ओवर में ही इंग्लैंड को दो बड़े झटके दिए. उन्होंने दूसरी पारी में कुल 5 विकेट झटके और लगातार तीसरी बार उन्होंने ऐसा किया.
उधर, तीसरे टेस्ट में जीत के बाद भारतीय खेमे में जश्न का माहौल है. कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से गदगद हैं. वो अक्षर पटेल की बॉलिंग के फैन हो गए हैं. गुजराती में अक्षर की तारीफ करने का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
DO NOT MISS: @hardikpandya7 interviews man of the moment @akshar2026.👍👍 - By @RajalArora
— BCCI (@BCCI) February 26, 2021
P.S.: #TeamIndia skipper @imVkohli makes a special appearance 😎@Paytm #INDvENG #PinkBallTest
Watch the full interview 🎥 👇 https://t.co/kytMdM4JzN pic.twitter.com/QLJWMkCNM5
दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मैच के बाद अक्षर पटेल का इंटरव्यू करते हैं. इसी बीच वहां पर विराट कोहली आ जाते हैं. कोहली गुजराती में अक्षर पटेल की तारीफ करते हैं. विराट कहते हैं कि 'ऐ बापू तारी बॉलिंग कमाल छे.' कोहली के मुंह से गुजराती सुनकर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों ही अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
इससे पहले प्रजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने अक्षर की तारीफ करते हुए कहा कि जड्डू (रवींद्र जडेजा) के घायल होने पर बहुत से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन फिर अक्षर पटेल आए. यह तेज और साथ ही बड़ी ऊंचाई से गेंद डालते हैं. मुझे नहीं पता कि यह गुजरात के साथ क्या है और इतने बाएं हाथ के स्पिनर दे रहा है. आप इस बॉलर की गेंदों को सिर्फ स्वीप भी नहीं कर पाएंगे, बल्कि आप डिफेंड भी नहीं कर सकते. अगर विकेट में कुछ है, तो अक्षर भी बहुत घातक हैं.