पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर गई हुई है. मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी नाइटआउट पर निकली. कप्तान बाबर आजम, शाहीन आफरीदी समेत टीम के लगभग सभी खिलाड़ी स्पॉट किए गए. इस दौरान पाक खिलाड़ियों ने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद उठाया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर इस इवेंट की तस्वीरें शेयर की हैं.
पीसीबी ने नाइटआउट का एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो में अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक टीम को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं. मलिक ने अपने संबोधन में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन आफरीदी के उपलब्धियों की खूब तारीफ की. बाबर आजम इस कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
शोएब मलिक ने कहा, 'इन उपलब्धियों से पता चलता है कि पूरी टीम एक चीज पर ध्यान केंद्रित कर रही है, वह है तीनों प्रारूपों में शीर्ष रैंकिग पर पहुंचना. मेरा विश्वास कीजिए, टीम व्यक्तिगत प्रदर्शन से नहीं, बल्कि एकजुट होकर टॉप पर पहुंचेगी.' खुद शोएब मलिक ने भी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. स्कॉटलैंड के खिलाफ मालिक ने 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर पुराने दिनों की याद दिला दी थी.
हाल ही में समपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाक कप्तान बाबर आजम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. बाबर आजम ने छह मुकाबलों में 60.60 के एवरेज से 303 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, स्पिनर शादाब खान ने भी अच्छी बॉलिंग करते हुए कुल नौ विकेट चटकाए थे.
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 मुकाबले में पांच विकेट से हराकर उसका सूपड़ा साफ कर दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 124 रन बनाए. मोहम्मद नईम ने 47 और शमीम हुसैन ने 20 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से उस्मान कादिर और मोहम्मद वसीम जूनियर ने दो-दो विकेट चटकाए. उस्मान कादिर के पिता अब्दुल कादिर अपने जमाने के मशहूर स्पिनर रहे हैं.
जवाब में पाकिस्तान ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर टारगेट को हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच हैदर अली ने 45 और मोहम्मद रिजवान ने 40 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से कप्तान महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. सीरीज में कुल 90 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान मैन ऑफ द सीरीज रहे.