scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी 'फेल', जानें- क्या है BCCI का ये नया फिटनेस Test

6 cricketers failed to clear 2 km fitness test
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से खिलाड़ियों की फिटनेस का आकलन करने के लिए किया गया टेस्ट चर्चा में है. टीम में सेलेक्शन के लिए क्रिकेटरों को यो-यो टेस्ट को पास करना होता है, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने अब एक नया टेस्ट भी शुरू कर दिया है. बोर्ड ने 2 किमी फिटनेस टेस्ट की शुरुआत की है, जिसको 6 खिलाड़ी पास करने में नाकाम रहे हैं. (फाइल फोटो)

6 cricketers failed to clear 2 km fitness test
  • 2/6

इल लिस्ट में संजू सैमसन, ईशान किशन, नीतीश राणा का नाम शामिल है. इनके अलावा राहुल तेवतिया, सिद्धार्थ कौल और जयदेव उनादकट भी हैं. टीम में सेलेक्शन से पहले खिलाड़ियों को इस टेस्ट से गुजरना होगा. 2 किमी टेस्ट में फेल हुए इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका मिलेगा. अगर इस टेस्ट में भी ये खिलाड़ी पास नहीं हुए तो उनका सेलेक्शन नहीं होगा. BCCI की ओर ये टेस्ट नेशनल क्रिकेट अकादमी में कराया गया. (फाइल फोटो)

6 cricketers failed to clear 2 km fitness test
  • 3/6

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने जब यो-यो टेस्ट की शुरुआत की थी तब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज अंबति रायडू जैसे कई खिलाड़ी उसे पास करने में नाकाम रहे थे. उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए कहा गया था और बाद के प्रयासों में उन्हें टेस्ट को पास किया. (फाइल फोटो)

Advertisement
6 cricketers failed to clear 2 km fitness test
  • 4/6

2 किमी फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले खिलाड़ियों में से संजू सैमसन सबसे बड़ा नाम हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम में थे और इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी20 और 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है. सीरीज से इससे पहले फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया गया. (फाइल फोटो)

6 cricketers failed to clear 2 km fitness test
  • 5/6

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए 2 किमी फिटनेस टेस्ट से छूट दी गई. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.पहला टेस्ट इंग्लैंड जीत चुका है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 फरवरी (शनिवार) से चेन्नई में खेला जाएगा.

6 cricketers failed to clear 2 km fitness test
  • 6/6

यो-यो टेस्ट में फेल हो चुके हैं ये दिग्गज: अच्छे फील्डर के तौर पर पहचान रखने वाले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और युवराज सिंह भी यो-यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे. 2017 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका दौरे के लिए उन्हें यो-यो टेस्ट में हिस्सा लिया था, लेकिन वह वहां पास नहीं हो पाए थे. रैना के अलावा युवराज सिंह भी कई बार यो-यो टेस्ट में फेल हो चुके हैं. बता दें कि भारतीय टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट पास करना बेहद ही जरूरी है. इसके बिना सिलेक्टर्स खिलाड़ी को टीम में किसी भी सीरीज के लिए सिलेक्ट नहीं कर सकते. इस टेस्ट को पास करने के लिए न्यूनतम 16.1 का स्कोर हासिल करना होता है.
 

Advertisement
Advertisement