पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पारंपरिक ऑफसाइड ड्राइव और बाहर निकलकर खेलने वाले शॉट शुक्रवार को एक प्रदर्शनी मैच के दौरान फिर दिखाई दिए. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष एकादश की टीम जय शाह की अगुवाई वाली सचिव एकादश से एक रन से हार गई.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की आम सालाना बैठक की पूर्व संध्या पर ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 15-15 ओवर का यह प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया था.
गांगुली छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. ‘फिनिशर’ की भूमिका निभा रहे गांगुली ने 20 गेंद में दो छक्के और चार चौकों की मदद से 35 रन बनाये. उन्हें मैच के नियमानुसार अनुसार रिटायर होना था और उनकी टीम महज एक रन से पीछे रहकर मैच हार गई.
गांगुली के घरेलू मैदान में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल कर दिया और सात ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट चटकाकर स्टार बने. इससे उनकी टीम 128 रनों के स्कोर का बचाव कर सकी. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी विकेट झटका जो दो रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
इसके बाद शाह ने गोवा क्रिकेट संघ के सूरज लोटलिकर को भी आउट किया. स्कोर में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि टीम को तीसरा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया 13 रन बनाकर रन आउट हो गए.
इसके बाद लोकल हीरो गांगुली ने उसी स्वछंदता से बल्लेबाजी करते हुए ऑफ साइड पर कट और ड्राइव शॉट से अपनी पारी आगे बढ़ाई. 35 रन की पारी के दौरान उन्होंने दो गेंदों पर बाहर निकल करके अपने पारंपरिक शॉट भी खेले.
पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए बीसीसीआई सचिव एकादश ने अरुण धूमल (36) और जयदेव शाह (40) के बीच 92 रनों की भागीदारी से निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 128 रन का स्कोर खड़ा किया था.