scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL के बचे मैचों को लेकर BCCI में माथापच्ची, अब ECB ने दिया ये बयान

joe root and virat kohli
  • 1/6

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट सीरीज में बदलाव का कोई आग्रह नहीं किया है. ईसीबी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे मैचों के आयोजन के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करने का आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है.

IPL trophy
  • 2/6

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई 4 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज को एक सप्ताह पहले खिसकाना चाहता है, ताकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन किया जा सके. लेकिन ईसीबी ने कहा कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस सीरीज का आयोजन करेंगे, क्योंकि भारतीय बोर्ड ने अभी तक बदलाव के लिए आधिकारिक आग्रह नहीं किया है.
 

Virat Kohli and Joe root
  • 3/6

ईसीबी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई से कार्यक्रम में संभावित बदलाव के बारे में कहा, 'हम बीसीसीआई से विभिन्न मसलों पर नियमित तौर पर बातचीत करते रहते हैं विशेषकर जबकि हम कोविड-19 से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन मैच की तिथियों में बदलाव का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है और हम पूर्व कार्यक्रम के अनुसार ही पांच मैचों की सीरीज का आयोजन करेंगे.'

Advertisement
Rohit sharma and mahendra singh Dhoni
  • 4/6

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों का आयोजन नहीं होने पर बीसीसीआई को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. लीग के जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के मामले पाए जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट लेखक माइकल आथरटन ने 'द टाइम्स' में अपने कॉलम में लिखा था कि बीसीसीआई ने आईपीएल टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए पांचवें टेस्ट मैच के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना के बारे में पूछा है.
 

BCCI
  • 5/6

इस बारे में जब बीसीसीआई से संपर्क किया गया तो बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि वे कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन ईसीबी से आधिकारिक तौर पर संपर्क नहीं किया गया है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'हम कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है. जाहिर है जैसा कि आथरटन ने अपने कॉलम में लिखा है जानकारी ली जा रही है. किसने कहा कि जानकारी लेने का मतलब आधिकारिक संवाद होता है.'
 

England cricket team
  • 6/6

टेस्ट सीरीज ओल्ड ट्रैफर्ड में समाप्त होगी. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर को शुरू होगा. यदि भारत आधिकारिक आग्रह करता है तो ईसीबी को पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के अलावा अपनी महत्वकांक्षी प्रतियोगिता 'द हंड्रेड' के कार्यक्रम में भी बदलाव करना होगा.

Advertisement
Advertisement