भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) को नया रूप देने जा रही है. सोमवार को बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने सचिव जय शाह और NCA निदेशक वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी में इसकी आधारशिला रखी है. दो चरणों में इस नए एनसीए का निर्माण किया जाएगा.
बीसीसीआई ने काफी मशक्कत के बाद कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (KIADB) से लगभग 50 करोड़ रुपए में 99 साल की लीज पर जमीन हासिल की है. लैंड के मुद्दे को कर्नाटक सरकार के माध्यम से हल नहीं किया जा सका और अंत में साल 2017 में बीसीसीआई के नाम पर पंजीकृत किया गया.
साल 2000 में एनसीए की स्थापना के बाद से यह एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर में चल रहा है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने बीसीसीआई को अपने ग्राउंड-बी को बाहरी अभ्यास के लिए किराए पर दिया है. इसके अलावा एक इनडोर अभ्यास सुविधा और आधुनिक जिम सेंटर के लिए अलग जगह है.
निर्माण का पहला चरण पांच जोन में विभाजित है. सामान्य सुविधाओं का निर्माण फेज टू में होगा. एक मुख्य मैदान, सहायक सुविधाएं, प्रशासनिक और पवेलियन ब्लॉक एवं दो अभ्यास मैदान जोन-1 का हिस्सा होंगे. जोन-2 में 40 अभ्यास पिचों, बहुउद्देशीय क्षेत्ररक्षण क्षेत्र, स्वीमिंग पूल और मीटिंग रूम जैसी सुविधाओं का निर्माण होगा.
16,000 वर्ग फुट में जिम, एक एकड़ की आउटडोर सुविधा और हर मौसम के अनुकूल इनडोर पिचें जोन-3 के मुख्य आकर्षण होंगे. जोन-4 के हिस्से के रूप में एक आवासीय ब्लॉक जिसमें 10 डबल ऑक्यूपेंसी रूम, 10 क्वाड शेयरिंग डार्मिटरी, आठ कमरे शामिल हैं.
गेस्ट, सेंट्रल किचन और बैंक्वेट की सुविधाएं रहेंगी. एनसीए परियोजना के चरण दो में मुख्य मैदान पर 7,500 दर्शकों की क्षमता वाला गैलरी का भी निर्माण होगा. सभी प्रैक्टिस मैदानों के लिए ब्रॉडकास्टिंग और फ्लडलाइट्स सुविधाओं का विस्तार जोन-1 में होगा. जोन-2 के हिस्से के रूप 20 प्रैक्टिस पिचों के लिए फ्लडलाइट्स और दो टेनिस कोर्ट बनाए जाएंगे.
जोन-3 के तहत एक छोटा तापमान नियंत्रित इनडोर पूल का निर्माण किया जाएगा. जोन- IV में आवासीय ब्लॉक का विस्तार होगा, जिसमें 70 सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम, 120 डबल ऑक्यूपेंसी रूम, 25 क्वाड शेयरिंग डार्मिटरी और मनोरंजक सुविधाएं शामिल हैं.
इंडोर प्रशिक्षण सुविधा, फुटसॉल, स्क्वैश, बैडमिंटन, बास्केटबॉल कोर्ट इस महत्वाकांक्षी परियोजना के जोन-5 का हिस्सा होंगे. परियोजना के अंतिम चरण में एक क्रेच, ओपन एयर थिएटर, फार्मेसी, सैलून, साइकिलिंग ट्रैक, बर्फ क्रीम और जूस पार्लर, बैंक, टक शॉप आदि बनाए जाएंगे.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/TWITTER/GETTY)