भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड पहुंचकर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.
इसी बीच रोहित और विराट कोहली से ऐसी गलती हुई है, जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी नाराज नजर आ रहा है. बीसीसीआई इस गलती के लिए दोनों को कुछ सजा भी दे सकता है.
दरअसल, इंग्लैंड पहुंचने के साथ ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इसी बीच कोहली और रोहित बगैर मास्क लगाए खुलेआम घूमते नजर आए हैं.
कोहली और रोहित की कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं. इसमें वह फैन्स के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ना तो कोहली-रोहित और ना ही फैन्स ने मास्क लगाया है. अश्विन के संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इन्साइडस्पोर्ट से कहा, 'इंग्लैंड में कोरोना का डर थोड़ा कम है, लेकिन खिलाड़ियों को ज्यादा सावधानी रखनी चाहिए. हम टीम मैनेजमेंट से थोड़ी ज्यादा सावधानी रखने के लिए कहेंगे.'
टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर 24-27 जून से लिस्सेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलना है. अश्विन इस मैच में नहीं खेलेंगे. इसके बाद भारतीय टीम को 1 से 5 जुलाई तक बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.