इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अब बस कुछ ही दिनों का इंतजार है और फिर शुरू हो जाएगी वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे हाई प्रोफाइल लीग. ऐसे में यहां बल्ले और गेंद से ज्यादा बेस्ट फील्डिंग और कैच की चर्चा होगी. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने बॉउंड्री लाइन पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका, जिसने सभी को हक्का बक्का कर दिया.
IPL 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बेन स्टोक्स ने IPL 10 के ग्रुप मैच के दौरान मोहम्मद शमी का बॉउंड्री लाइन पर ऐसा अद्भुत कैच लापता जिसे देख दर्शक भी हैरान रह गए .
IPL 2015 में राजस्थान के बल्लेबाज शेन वॉट्सन के ऊंचे जाते छक्के को ड्वेन ब्रावो ने ऊपर उछल कर उसे कैच में बदल दिया.यह कैच इतना अविश्वसनीय था कि ब्रावो मानो इंसान नहीं कोई उड़न तस्तरी हो.
आईपीएल 2013 में रॉस टेलर के फाइन लेग की तरफ लगाए गए छक्के को गुरकीरत सिंह मान ने कैच में तब्दील किया.
केकेआर के खिलाफ गुजरात लॉयंस के सुरैश रैना ने ऐसा कैच पकड़ा कि जिसे देख कहा जा सकता है कि रैना ही इस कैच को लपक सकते हैं. स्मिथ की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने स्लिप के ऊपर से खेलने की चतुराई दिखानी चाही. लेकिन वे भूल गए थे कि वहां रैना खड़े हैं. रैना हवा में उड़े और गजब का कैच पकड़ा.
एबी डिविलियर्स तो महामानव हैं. मुंबई इंडियंस के अंबति रायूडु के जिस कैच को उन्होंने पकड़ा, इससे तो ऐसा ही मालूम पड़ता है.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन ने आईपीएल 2014 में बाउंड्री लाइन पर डिविलयर्स का अविश्वसनीय कैच पकड़ा. यह आईपीएल के इतिहास के बेहतरीन कैचों में से एक है.