नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन में होबार्ट हेरिकेन्स के लिए खेलते नजर आएंगे. 20 साल के इस खिलाड़ी ने बीबीएल-8 में मेलबर्न स्टार्स की जर्सी पहनी थी. अपने शुरुआती दो सीजनों में लामिछाने ने 20 मैचों में 19.80 की औसत से 26 विकेट लिए हैं.
लामिछाने ने कहा, 'बीबीएल-10 के लिए मैं होबार्ट हेरिकेन्स के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे ऑस्ट्रेलिया में हमेशा समर्थन और प्यार मिला है.'
बीबीएल में जो उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है वो शानदार है. होबार्ट हेरिकेन्स के कोच एडम ग्रिफिथ ने कहा कि लामिछाने में उनकी टीम के लिए एक्स फैक्टर बनने की काबिलियत है.
उन्होंने कहा, 'हमने देखा है कि संदीप लामिछाने अपनी मिस्ट्री स्पिन से कैसे मैच को बदल देते हैं. वह मैच में कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं.'