scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Big Bash League: पर्थ स्कोचर्स ने विस्फोटक कॉलिन मुनरो को किया शामिल

Colin Munro
  • 1/5

पर्थ स्कोचर्स ने बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के साथ करार कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है. 

Colin Munro
  • 2/5

कोलिन मुनरो ने इस करार को लेकर कहा, 'बीबीएल की शुरुआत से जो क्लब लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहा है और अपना नाम स्थापित कर चुका है, ऐसे सफल क्लब के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं.' 

Colin Munro
  • 3/5

कोलिन मुनरो ने कहा, 'स्कोचर्स के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना अच्छा रहेगा. यह ग्रीष्मकाल बेहद उत्साहजनक होने वाला है.'

Advertisement
Colin Munro
  • 4/5

मुनरो को टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन टी-20 शतक लगाए हैं. उन्होंने हाल ही में कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए दो शानदार पारियां खेली थीं. 
 

Colin Munro
  • 5/5

टीम के कोच एडम वोजेस ने कहा, 'मुनरो का बल्ले से आक्रामक रवैया और मैच को दूसरी टीम से छीनने की जो काबिलियत है वो उन्हें काफी प्रभावी खिलाड़ी बनाती है. हम स्कोचर्स में उनका स्वागत करते हैं.'

Advertisement
Advertisement