दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने मुंबई इंडियंस को 37 रनों से पराजित कर अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
सहवाग और जयवर्धने ने पहले विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की.
कप्तान वीरेंद्र सहवाग की 39 गेंदों पर 73 रनों की विस्फोटक पारी ने दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए.
वीरेंद्र सहवाग ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के लगाए
मुंबई इंडियंस की ओर से रॉबिन पीटरसन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके.
दिल्ली डेयरडेविल्स को पहली सफलता इरफान पठान ने दिलाई.
जयवर्धने ने 42 गेंदों पर 55 रनों की उपयोगी पारी खेली. जयवर्धने ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके लगाए
पीटरसन ने 26 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.
विकेट झटकने के बाद खुशी का इजहार करते हुए अजीत अगरकर.
रन आउट की कोशिश करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर नमन ओझा.