scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

AUS vs IND Day Night Test: बेलगाम फैंस, अभद्र टिप्पणी... अब टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में नहीं मिलेगी लोगों को एंट्री

ADELAIDE Crowd chaos-1
  • 1/7

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट सीरीज में अब भारत के प्रैक्टिस सेशन में फैन्स को अनुमति नहीं दी जाएगी. एडिलेड में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के अभ्यास के दौरान कुछ दर्शकों की ‘अभद्र’ टिप्पणियों से खिलाड़ियों को परेशानी हुई. मंगलवार को ओपन प्रैक्टिस रखा गया था. (फोटोः Getty)

ADELAIDE Crowd chaos-2
  • 2/7

ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस को देखने के लिए जहां सीमित संख्या में दर्शक पहुंचे थे, वहीं हजारों लोग भारतीय टीम को देखने के लिए जमा हुए. एडिलेड में प्रैक्टिस वाली जगह स्टैंड्स (दर्शक दीर्घा) के बहुत करीब है. (फोटोः Getty)

ADELAIDE Crowd chaos-3
  • 3/7

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह पूरी तरह से अराजकता थी. ऑस्ट्रेलिया की ट्रेनिंग के दौरान 70 से ज्यादा लोग नहीं आए थे, लेकिन भारत के सेशन के दौरान लगभग 3000 लोग मौजूद थे. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे प्रशंसक आएंगे.’ (फोटोः Getty)

Advertisement
ADELAIDE Crowd chaos-4
  • 4/7

अधिकारी ने कहा, ‘सिडनी में (5वें टेस्ट से पहले) एक और फैन्स दिवस था, जिसे रद्द कर दिया गया है, क्योंकि खिलाड़ी यहां की गई असभ्य और असंवेदनशील टिप्पणियों से बहुत आहत थे.’ (फोटोः Getty)

ADELAIDE Crowd chaos-5
  • 5/7

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि प्रशंसकों ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को छक्के मारने के लिए उकसाया. कुछ प्रशंसकों ने टीम के खिलाड़ी की फिटनेस पर अभद्र टिप्पणी की. (फोटोः Getty)

ADELAIDE Crowd chaos-6
  • 6/7

उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे लोगों की वजह से विराट (कोहली) और शुभमन गिल को घेरा जा सकता था. कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ फेसबुक लाइव कर रहे थे और बल्लेबाज के खेलने के समय जोर-जोर से बात कर रहे थे.’ (फोटोः Getty)

ADELAIDE Crowd chaos-7
  • 7/7

उन्होंने कहा, ‘एक प्रशंसक लगातार एक खिलाड़ी से गुजराती में ‘हाय (अभिवादन)’ कहने का आग्रह कर रहा था. एक अन्य खिलाड़ी विशेष की शरीर को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा था.’ एडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट के बाद श्रृंखला के अगले मैच  ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे. (फोटोः Getty)

 

Advertisement
Advertisement