पाकिस्तान की टीम इन दिनों एशिया कप खेल रही है, रविवार को एक बार फिर उसका मुकाबला भारत के साथ हुआ. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बाद में उसने हॉन्ग कॉन्ग को बड़े अंतर से मात देकर सुपर-4 में जगह बना ली.
पाकिस्तान की टीम जब हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच खेल रही थी, तब उसके ड्रेसिंग रूम में एक नया मेहमान आया जिसका वीडियो पीसीबी ने पोस्ट किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह और कोई नहीं बल्कि एक बिल्ली थी. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में एक बिल्ली घुस आई थी और खाने की तलाश में थी. तब पाकिस्तान के प्लेयर मोहम्मद हसनैन ने उस बिल्ली को खाने को दिया.
पीसीबी ने जो वीडियो डाला है, उसमें मोहम्मद हसनैन बिल्ली को कुछ खिला रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में बैठकर वह बिल्ली भी आराम से खाना खा रही है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा ह और फैन्स को मोहम्मद हसनैन का यह अंदाज़ पसंद भी आया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की अगुवाई में यह मुकाबला खेल रही है. एशिया कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर 155 रनों से जीत हुई थी.
सुपर-4 में पाकिस्तान को तीन मैच खेलने हैं, जो भारत, अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होंगे. तीन में से अगर दो मैच पाकिस्तान जीत जाता है, तो वह फाइनल में पहुंच सकता है.