देखता है तू क्या... शाहरुख भी अबराम के चार्म का मुकाबला नहीं कर पा रहे. सबकी नजर किंग खान के साहबजादे पर थी. IPL में कोलकाता बनाम राजस्थान में लोगों की निगाहें मैच के साथ-साथ अबराम और डैडी शाहरुख की कैमेस्ट्री पर भी थी.
वरुण धवन युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. जब भी कैमरा उनकी तरफ आता, दर्शकों में मौजूद लड़कियों की तरफ से हूटिंग शुरू हो जाती.
वरुण धवन मैच के दौरान पूरी तरह मूड में नजर आए. हर चौके-छक्के पर उछल-उछल कर तालियां बजा रहे थे.
'फुकरे' फेम वरुण शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थे. हालांकि उन्होंने केकेआर को सपोर्ट किया, जिसे हार का मुंह देखना पड़ा.
और हार गए.. राजस्थान के खिलाफ हार के साथ ही कोलकाता के आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं.
सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी टीम का झंडा लहरा रहे थे और जूनियर खान अबराम पापा को बड़े गौर से देख रहे थे.
चेतन भगत के उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' में वरुण और कृति सैनन की जोड़ी नजर आएगी.
'हीरोपंती' की हिरोइन कृति सैनन भी स्टेडियम में मैच का लुत्फ लेती नजर आईं.
केकेआर की सह-मालकिन जूही चावला भी स्टेडियम में नजर आईं. अपनी टीम को हारते देख हमेशा चहकने वाली जूही मायूस हो गईं.
राजस्थान के खिलाफ कोलकाता की टीम मुश्किल में थी, लेकिन शाहरुख अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने से नहीं चूके.