फाफ डु प्लेसिस और सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी और बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल-5 में पुणे वारियर्स को 13 रन से हराकर पिछली हार का हिसाब बराबर कर दिया.
डु प्लेसिस ने भुवनेश्वर कुमार के अगले ओवर में पहले छक्का और फिर चौका जमाया.
डु प्लेसिस ने 13वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले ओवर में कार्तिक पर छक्का जमाकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया.
बद्रीनाथ ने मुरली कार्तिक के पहले ओवर में चौके से खाता खोला और इसके बाद पांचवें ओवर में मर्लन सैमुअल्स पर लगातार दो चौके लगाये.
सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके सलामी बल्लेबाजों ने 15 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया.