भारतीय क्रिकेट टीम करीब एक साल बाद घरेलू सरजमीं पर खेलेगी. इसकी शुरुआत 5 फरवरी से चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम में कप्तान विराट कोहली की वापसी हो रही है. इसके अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट नहीं खेलने वाले आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह भी टीम से जुड़ चुके हैं.
2016 के बाद भारत दौरे पर आई इंग्लैंड का सामना करने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है. चेन्नई टेस्ट शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है, ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट अंतिम ग्यारह खिलाने पर माथापच्ची कर रहा होगा. टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरे या दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर या ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ. क्रिकेट फैंस के बीच ये इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है.
कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि चेन्नई की पिच को देखते हुए भारतीय टीम को तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए तो कुछ का मानना है कि दो स्पिनर, दो तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ टीम को मैदान में उतरना चाहिए.
अंतिम ग्यारह में किसे जगह मिलेगी इसका ऐलान तो टीम मैनेजमेंट कुछ देर बाद करेगा, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है. स्पिनरों को सपोर्ट करने वाली चेन्नई की पिच पर टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है. आर. अश्विन, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी से पार पाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा.
वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ईशांत शर्मा शामिल हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है. बल्लेबाजों की बात करें तो यहां पर टीम मैनेजमेंट को ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है.
ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और रोहित शर्मा का खेलना तय है. वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे पर विराट कोहली और पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे उतरेंगे. ब्रिस्बेन टेस्ट के हीरो ऋषभ पंत का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना तय माना जा रहा है और वो छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
वहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारियों में बल्ले से कमाल करने वाले वॉशिंगटन सुंदर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो इसके बाद आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा का नंबर आ सकता.
चेन्नई टेस्ट के लिए ये हो सकते हैं टीम इंडिया के 11 खिलाड़ी: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा.