scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के '3B3J' फॉर्मूले पर रहेगी टीम इंडिया की नजर

Team India preparation for Chennai test
  • 1/7

क्रिकेट हो या कोई भी खेल अगर विरोधी टीम पर लगाम कसना है तो उसके खास खिलाड़ियों पर फोकस करते हुए टीम तैयारी करती है. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ भी कर रही होगी. टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट में अगर इंग्लैंड से पार पाना है तो उसे उसके 6 खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी तैयारी दमदार रखनी होगी. टीम इंडिया इस मैच में इंग्लैंड के 3B3J फॉर्मूले पर नजर रखेगी. इस 3B3J फॉर्मूले में इंग्लैंड के वो 6 खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं. हम बात कर रहे हैं कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जोफ्रा ऑर्चर, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और बल्लेबाज बटलर की.

Team India preparation for Chennai test
  • 2/7

जो रूट:  इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की गिनती मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों में होती है. वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा था. 30 साल के रूट इंग्लैंड की बल्लेबाजी के रीढ़ हैं. टीम की बैटिंग उन्हीं के ईद-गिर्द चलती है. चेन्नई में वो अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे. अब तक 99 टेस्ट मैचों की 181 पारियों में उन्होंने 49.1 की औसत से 8249 रन बनाए हैं. उन्होंने 19 शतक और 49 अर्धशतक जड़े हैं. रूट का बेस्ट स्कोर 254 रनों का रहा है. भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो वो 16 टेस्ट मैचों में 56.84 की औसत से 1421 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. 
 

Team India preparation for Chennai test
  • 3/7

जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के इस गेंदबाज के पास 157 टेस्ट मैचों का अनुभव है. अपनी स्विंग से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान कर चुके एंडरसन के नाम 606 विकेट हैं. इस स्टार गेंदबाज ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तो खासा परेशान भी किया है और इस बार भी मुकाबला एंडरसन vs कोहली ही रहने वाला है. 38 साल के जेम्स एंडरसन हाल में समाप्त हुई श्रीलंका सीरीज में एक पारी में 5 विकेट झटके थे और टीम को महत्वूपर्व जीत दिलाई थी. जेम्स एंडरसन को इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी करना खासतौर पर पसंद है. उन्होंने 27 टेस्ट में 25.98 की औसत से 110 विकेट झटके हैं.

Advertisement
Team India preparation for Chennai test
  • 4/7

जोफ्रा ऑर्चर: जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद इंग्लैंड का भरोसेमंद गेंदबाज. ऑर्चर सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्ले से भी खतरनाक हैं. वो निचले क्रम पर आकर तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल में उनका प्रदर्शन इसका गवाह है. उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 31.11 की औसत से 38 विकेट लिए हैं. पारी में वो 3 बार पांच विकेट भी झटक चुके हैं. 

Team India preparation for Chennai test
  • 5/7

बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. बल्ला हो या गेंद स्टोक्स दोनों से असरदार रहे हैं. 67 टेस्ट मैच खेल चुके बेन स्टोक्स ने 158 विकेट लिये हैं. उनका औसत 31.41 का रहा है. पारी में 4 बार वो पांच विकेट भी झटके हैं. वहीं उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वो 67 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 37.85 की औसत से 4428 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 258 का रहा है. उन्होंने 10 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 पारियों में 42.74 की औसत से 545 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है.  

Team India preparation for Chennai test
  • 6/7

स्टुअर्ट ब्रॉड: मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक. जेम्स एंडरसन के जोड़ीदार ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. 34 साल के ब्रॉड 144 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 27.56 की औसत से 517 विकेट लिए हैं. उन्होंने 18 बार पांच और 3 बार 10 विकेट झटके हैं. 
 

Team India preparation for Chennai test
  • 7/7

जोस बटलर: दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इंडिया के खिलाफ बैटिंग करना पसंद है. वो श्रीलंका में अच्छे प्रदर्शन करने के साथ भारत आए हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बटलर मैच का नतीजा बदलने का माद्दा रखते हैं. 49 टेस्ट खेल चुके जोस बटलर ने 85 पारियों 34.73 की औसत से 2674 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. 

Advertisement
Advertisement