scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

मैथ्यू हेडन ने कोहली नहीं, इस बल्लेबाज को बताया ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा

India vs Australia
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को लगता है कि भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा उन बल्लेबाजों में से हैं, जो कम स्ट्राइक रेट के बाद भी विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

India vs Australia
  • 2/6

पुजारा ने 2018-19 में पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन शतक के साथ 521 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. इस बार भी वह टीम की बल्लेबाजी की मुख्य धुरी रहेंगे. 

India vs Australia
  • 3/6

हेडन ने स्टार स्पोर्टस से कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों को कॉफी पीना पसंद है और जब पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कैफीन हो, लेकिन उन्होंने बुरी तरह से परेशान किया.'

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

हेडन ने कहा, 'हम उस पीढ़ी में हैं जो अच्छे स्ट्राइक रेट वालों को पसंद करती है, लेकिन पुजारा टेस्ट क्रिकेट में उन बल्लेबाजों में से हैं जिनका स्ट्राइक रेट 45 से कम का है और वह आपको परेशान कर सकते हैं.'
 

India vs Australia
  • 5/6

पुजारा ने अभी तक खेले 77 टेस्ट मैचों में 18 शतकों के साथ 5,840 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 46.19 का रहा है. भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी पुजारा की तारीफ की.

India vs Australia
  • 6/6

गावस्कर ने कहा, 'उन्होंने चाहे क्रिकेट खेली हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई अंतर पड़ता है क्योंकि उनकी मानसिकता मजबूत है. वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, वह क्रीज पर रहना पसंद करते हैं. बीते दो साल में उन्होंने अपने अपने शॉट्स में भी सुधार किया है.' 

Advertisement
Advertisement