scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Aus: चेतेश्वर पुजारा की जगह को लेकर सवाल, 17 पारियों से एक भी शतक नहीं

India vs Australia
  • 1/10

टेस्ट क्रिकेट में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर आउट हो गए.

India vs Australia
  • 2/10

राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टीम इंडिया की नई दीवार माने जाने वाले इस बल्लेबाज के फ्लॉप होने का असर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर पर पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पुजारा ने पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए. 

India vs Australia
  • 3/10

चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी भी इस दौरान अच्छी नहीं रही है. पुजारा क्रीज पर तो टिकते हैं, लेकिन रन नहीं बना पा रहे. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 70 गेंद खेलकर सिर्फ 17 रन बनाए.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/10

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाने के लिए 160 गेंदें खेल लीं. वहीं, दूसरी पारी में पुजारा 8 गेंद खेलकर 0 रन पर चलते बने.  
 

India vs Australia
  • 5/10

ऐसे में अब नंबर तीन पर पुजारा की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. भारत के पास केएल राहुल जैसा स्टार बल्लेबाज है, जो मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहा है.

India vs Australia
  • 6/10

केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन बैटिंग पोजिशन पर भारत के लिए लंबे समय तक अच्छा करने का दम रखते हैं. 

India vs Australia
  • 7/10

इसके अलावा राहुल विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, जिससे भारत एक एक्स्ट्रा गेंदबाज, ऑलराउंडर या बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है. 

India vs Australia
  • 8/10

32 साल के चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 17 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है. चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक दो साल पहले 2018 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही लगाया था. 

India vs Australia
  • 9/10

पुजारा ने तब सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. इस पार के बाद से उनका एक भी शतक नहीं आया है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में पुजारा ने चार पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए और भारत ये सीरीज 2-0 से हार गया. 

Advertisement
India vs Australia
  • 10/10

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 18 शतक और 25 अर्धशतक जड़े हैं. पुजारा ने 78 टेस्ट मैचों में 48.22 की औसत से 5,883 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 206 रन रहा है. टेस्ट करियर में पुजारा ने 3 दोहरे शतक जड़े हैं. 

Advertisement
Advertisement