टेस्ट क्रिकेट में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है. मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टीम इंडिया की नई दीवार माने जाने वाले इस बल्लेबाज के फ्लॉप होने का असर भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर पर पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पुजारा ने पहली पारी में 43 और दूसरी पारी में 0 रन बनाए.
चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी भी इस दौरान अच्छी नहीं रही है. पुजारा क्रीज पर तो टिकते हैं, लेकिन रन नहीं बना पा रहे. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 70 गेंद खेलकर सिर्फ 17 रन बनाए.
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाने के लिए 160 गेंदें खेल लीं. वहीं, दूसरी पारी में पुजारा 8 गेंद खेलकर 0 रन पर चलते बने.
ऐसे में अब नंबर तीन पर पुजारा की जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. भारत के पास केएल राहुल जैसा स्टार बल्लेबाज है, जो मौजूदा समय में बेहद शानदार फॉर्म में चल रहा है.
केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन बैटिंग पोजिशन पर भारत के लिए लंबे समय तक अच्छा करने का दम रखते हैं.
इसके अलावा राहुल विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं, जिससे भारत एक एक्स्ट्रा गेंदबाज, ऑलराउंडर या बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
32 साल के चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पिछली 17 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया है. चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार शतक दो साल पहले 2018 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही लगाया था.
पुजारा ने तब सिडनी में 193 रनों की पारी खेली थी. इस पार के बाद से उनका एक भी शतक नहीं आया है, जो टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में पुजारा ने चार पारियों में सिर्फ 100 रन बनाए और भारत ये सीरीज 2-0 से हार गया.