भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लंबे अंतराल के बाद ट्रेनिंग पर वापसी की. पुजारा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो अपलोड कर इस बात की जानकारी दी.
इन तस्वीरों में पुजारा पैड पहने और हाथ में बल्ला थामे नजर आ रहे हैं. पुजारा ने इन तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, 'वापसी पर ऐसा लग रहा है कि लंबे समय बाद आ रहा हूं, लेकिन जैसे ही मैंने स्टांस लिया, ऐसा लगा कि कल की ही तो बात है.'
कोरोना वायरस के कारण मार्च के मध्य से सभी तरह की क्रिकेट बंद है. लॉकडाउन में ढील देने के बाद हालांकि खिलाड़ी धीरे-धीरे ट्रेनिंग पर लौट रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है. चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में नहीं खेलते हैं, इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट सीरीज तक इंतजार करना होगा.