आईपीएल के पांचवें संस्करण के तहत फिरोजशह कोटला मैदान में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 21 रनों से हरा दिया.
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (128) की विस्फोटक शतकीय पारी और कप्तान विराट कोहली (73) की सूझबूझ भरी शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 215 रन रन बनाए.
आईपीएल के इस संस्करण में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
गेल ने 62 गेंदों नी सात चौकों और 13 छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली.
आईपीएल में यह उनका तीसरा शतक है. ऐसा करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं.
बैंगलोर का पहला विकेट 11 के कुल योग पर तिलकरत्ने दिलशान के रूप में तीसरे ओवर में गिरा.
दिलशान वरुण एरॉन की गेंद पर पठान को कैच दे बैठे. उन्होंने सात गेंद में दो चौके की मदद से 10 रन बनाए.
गेल और कोहली ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 104 गेंदों पर नाबाद 204 रनों की साझेदारी कर डाली.
डेयरडेविल्स के लिए इस मैच में माहेला जयवर्धने कप्तानी की. नियमित कप्तान वीरेंद्र सहवाग फिट नहीं थे.
डेयरडेविल्स टीम अंक तालिका में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर है और प्लेऑफ में पहले ही वह अपनी जगह पक्की कर चुकी है.रॉयल चैलेंजर्स भी अब 15 मैचों से 17 अंक जुटाए हैं और वह तालिका में पांचवें क्रम पर है.