scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

मेलबर्न में भारत की ऐतिहासिक जीत से खुश हैं क्रिस गेल, रहाणे को बताया बेस्ट

Chris Gayle
  • 1/7

कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के शक्ति प्रदर्शन के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे की जमकर तारीफ की है. स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट में उतरी. 

rahane
  • 2/7

नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की मोर्चे से अगुवाई करते हुए मेलबर्न में शानदार शतक ठोका. रहाणे ने टीम इंडिया को कंगारुओं पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी.

rahane
  • 3/7

टीम इंडिया की इस जीत के बाद दिग्गजों ने इस वापसी को क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन वापसियों में से एक बताया है. भारतीय टीम में जब कोई स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं था. टीम इंडिया में न तो विराट कोहली थे, न रोहित शर्मा थे और न ही मोहम्मद शमी थे.

Advertisement
Chris Gayle
  • 4/7

गेल ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, तो काफी कुछ कहा गया.

Chris Gayle
  • 5/7

गेल ने कहा, 'मैं सच कहूं तो पूरा मैच मैंने नहीं देखा. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया 36 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में काफी कुछ कहा गया.'

Chris Gayle
  • 6/7

गेल ने कहा, 'टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी दबाव झेलना पड़ा, इसके बाद मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की. टीम इंडिया शाबाशी की हकदार है. पहले टेस्ट में हार के बावजूद अजिंक्य रहाणे ने कमाल कर दिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरा टेस्ट देखने लायक रहेगा.'

Team India
  • 7/7

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने सीरीज में सिर्फ पहला टेस्ट खेला, इसके बाद वह पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए. उनकी गैरमौजूदगी में रहाणे टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी में शुरू होगा. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

Advertisement
Advertisement