scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Chris Lynn Girlfriend: योगा टीचर को डेट कर रहा ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

Chris Lynn
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर क्रिस लिन इस वक्त बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं. सोशल मीडिया में तेजी से क्रिस लिन के वीडियो वायरल हैं, जहां वह मजेदार अंदाज से ग्राउंड में एंट्री लेते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में खेले गए मुकाबले में क्रिस लिन ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी. क्रिकेट ग्राउंड के अलावा क्रिस लिन अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं.

Chris Lynn girlfriend
  • 2/8

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंडिया में भी क्रिस लिन की फैन फॉलोइंग है, ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर क्रिस लिन इस वक्त किसे डेट कर रहे हैं. क्रिस लिन की पर्सनल लाइफ और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में हम आपको जानकारी देते हैं. 

Karlie Andrews
  • 3/8

क्रिस लिन इस वक्त Karlie Andrews को डेट कर रहे हैं, जो एक पाइलेट्स इंस्ट्रक्टर हैं. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं. हाल ही में क्रिसमस को लेकर चल रही तैयारियों की फोटोज़ भी वायरल हुई थीं.

Advertisement
crickter girlfriend
  • 4/8

Karlie Andrews ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की रहने वाली हैं. वह एक योगा ट्रेनर हैं, साथ ही डांस भी सिखाती हैं. कार्ली कई स्टूडियो में काम कर चुकी हैं, साथ ही कई प्राइवेट क्लाइंट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहती हैं.

Karlie Andrews photos
  • 5/8

Karlie Andrews इससे पहले मार्केटिंग और इवेंट्स इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं, लेकिन जब उन्होंने खुद की बॉडी पर काम करना शुरू किया तब उनको काफी मज़ा आया, ऐसे में उन्होंने इसी फील्ड में आने का फैसला किया.

Australia
  • 6/8

अगर क्रिस लिन की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम में इन-आउट ही होते रहते हैं, लेकिन वह लगातार फ्रेंचाइजी टी-20 लीग खेलते रहे हैं. अलग-अलग देशों की लीग में क्रिस लिन ने 222 के करीब मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 6000 रन हैं. 

Chris Lynn cricket
  • 7/8

आईपीएल में भी क्रिस लिन कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं.
 

Karlie Andrews
  • 8/8

All Photos: Instagram Account

Advertisement
Advertisement