scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

न्यूजीलैंड को अलविदा, अब USA के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे कोरी एंडरसन

Corey Anderson
  • 1/6

कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है. वह अब अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे.

Corey Anderson
  • 2/6

29 साल के एंडरसन के नाम वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है. वह अमेरिका में मेजर लीग टी-20 क्रिकेट से शुरुआत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Corey Anderson
  • 3/6

एंडरसन की मंगेतर अमेरिका की हैं और उनका नाम मैरी शामबर्गर है और उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच अधिकतर समय टेक्सस में ही बिताया है जहां उनकी मंगेतर रहती हैं.

Advertisement
Corey Anderson
  • 4/6

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की मंशा वनडे टीम का दर्जा पाने की है और इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय क्रिकेटरों को शामिल करने की कोशिश कर रही है.

Liam Plunkett
  • 5/6

पाकिस्तान के क्रिकेटर समी असलम और इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी लियाम प्लंकेट भी अमेरिका की रडार पर हैं.

Dane Piedt
  • 6/6

दक्षिण अफ्रीका के रस्टी थेरोन और डेन पीट ने पहले ही अमेरिका से खेलने का फैसला किया है. मेजर लीग टी-20 क्रिकेट को मंगलवार को एक बड़ी राहत मिली जब कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों ने इस लीग में निवेश का ऐलान किया. यह लीग 2022 से शुरू हो सकती है. 

Advertisement
Advertisement