scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

VIDEO: CPL में PAK बल्लेबाज ने गुस्से में घुमाया बल्ला, बच गया बॉलर का मुंह

Asif Ali and Keemo Paul
  • 1/5

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 में जमैका तल्लावाह और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए एक मैच में खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिली. हुआ यूं कि जमैका तल्लावाह के लिए खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली और गयाना अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाज कीमो पॉल बीच मैदान आपस में भिड़ पड़े.

Asif Ali and Keemo Paul
  • 2/5

जमैका तल्लावाह की पारी के 8वें ओवर में कीमो पॉल की गेंद पर क्रिस ग्रीन ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच पकड़ा.

Asif Ali and Keemo Paul
  • 3/5

आसिफ अली को आउट करने के बाद कीमो ने उनके पास जाकर कुछ कहा, जिसके बाद गुस्साए पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने जोर से कीमो की तरफ बल्ला घुमा दिया. 

 

Advertisement
Keemo Paul
  • 4/5

आसिफ अली का बल्ला कीमो पॉल के मुंह के बहुत करीब से गया था. इसके बाद बड़ा विवाद पैदा हो गया. आसिफ अली को इस हरकत के लिए सजा भी मिल सकती है. मैच रैफरी उनके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.

Asif Ali and Keemo Paul
  • 5/5

आसिफ अली का बल्ला अगर थोड़ा और करीब होता तो कीमो पॉल चोटिल हो सकते थे. इस हरकत से मैदान पर हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement
Advertisement