ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होना है. इस बार 10 टीमें शामिल हो रही हैं, जो खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंकने को तैयार दिख रही हैं. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा.
मगर उससे एक दिन पहले धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. ओपनिंग मैच से एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को कैप्टन डे रहता है. इसी दिन ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई है, जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी परफॉर्म करती नजर आएंगी. इन सबके बीच क्रिकेट फैन्स के लिए रोमांच और भी बढ़ने वाला है.
दरअसल, इस वर्ल्ड कप में फैन्स की नजरें दुनिया के फेब-4 (टॉप-4 शानदार प्लेयर) दिग्गजों पर रहने वाली हैं. यह विराट कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट शामिल हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में ओवरऑल रिकॉर्ड देखे जाएं तो विराट कोहली इन सभी से काफी आगे नजर आते हैं. इन चारों में कोहली अकेले प्लेयर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक एक हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि रनों के मामले में चारों में रूट सबसे नीचे नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन चारों के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स...
विराट कोहली ने पहला वर्ल्ड कप अपने घर में 2011 में खेला था. तब भारतीय टीम ही चैम्पियन बनी थी. कोहली का यह चौथा वर्ल्ड कप रहेगा. उन्होंने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 26 मैच खेले, जिसमें 46.81 के औसत से 1030 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी जमाए हैं.
कोहली के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नंबर आता है. उन्होंने भी 2011 से अब तक 3 वर्ल्ड कप खेले हैं. विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने 2019 में फाइनल खेला था. तब इंग्लैंड से हार मिली थी. विलियमसन ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 23 मैच खेले, जिसमें 56.93 के बेहतरीन औसत से 911 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक जमाए.
तीसरा नंबर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का है. उन्होंने भी 2011 से अब तक 3 वर्ल्ड कप में कुल 24 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान स्मिथ ने 46.33 के औसत और एक शतक की मदद से 834 रन बनाए हैं. इन फेव-4 खिलाड़ियों में स्मिथ का ही सबसे कम औसत है.