क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया जो पैदा तो कहीं और हुए, लेकिन खेल किसी और टीम से रहे हैं! कहीं पैदा हुए और कहीं और से खेलने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर...
गैरी बैलेंस, बल्लेबाज
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले गैरी बैलेंस का जन्म हरारे में हुआ और वह जिम्बाब्वे से खेल सकते थे.
सिकंदर रजा, बल्लेबाज
जिम्बाब्वे के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा का जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ. जाहिर है वह पाकिस्तान के लिए खेल सकते थे.
प्रेस्टन मॉमसेन, बल्लेबाज
प्रेस्टन मॉमसेन ने वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका के डरबन में हुआ है. प्रेस्टन चाहते, तो दक्षिण अफ्रीका से भी खेल सकते थे.
एंड्री बरेनगर, बल्लेबाज
श्रीलंका के कोलंबो में पैदा हुए एंड्री बरेनगर यूएई के लिए खेलते हैं.
हैमिश गॉर्डिनर, बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में पैदा हुए हैमिश गॉर्डिनर स्कॉटलैंड के लिए खेलते हैं.
ग्रांट एलियट, हरफनमौला
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में पैदा हुए ग्रांट एलियट न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं.
कृष्ण चंद्रन, हरफनमौला
भारत के कोलेनगोड में पैदा हुए कृष्ण चंद्रन ने वर्ल्ड कप में यूएई का प्रतिनिधित्व किया.
स्वप्निल पाटिल, विकेटकीपर
महाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुए स्वप्निल पाटिल यूएई के लिए खेलते हैं. अंजिक्य रहाणे और अंबाती रायूडू उनके जाने पहचाने परिचितों में हैं.
इमरान ताहिर, गेंदबाज
पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हैं.
क्रिस जॉर्डन, गेंदबाज
वेस्टइंडीज के बारबाडोस में पैदा हुए क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड के लिए खेलते हैं.
मैक्स सोरेनसन, गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में पैदा हुए मैक्स सोरेनसन आयरलैंड के लिए खेलते हैं.
वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों से खेलने वाले खिलाड़ियों के मामले में पाकिस्तान सबसे आगे है.
6 खिलाड़ी यूएई के ऐसे हैं, जो पाकिस्तान में पैदा हुए जबकि एक भारत और एक श्रीलंका में पैदा होने वाला भी है.