टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. धोनी की ये पारी क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है. उनकी इस पारी से कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरणा मिली और उन्हीं में से एक हैं दिल्ली के मोक्ष मुरगई. 21 साल का ये युवा क्रिकेटर धोनी की इस पारी को ही देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया.
मोक्ष बताते हैं, 'मैं 6-7 साल का था. परिवार के साथ बैठा हुआ था और टीवी पर मैच चल रहा था. धोनी लंबे-लंबे छक्के मार रहे थे. उनके लंबे-लंबे बाल थे. काफी कूल लगे रहे थे वो. उनकी उस पारी से मुझे प्रेरणा मिली.'
मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले मोक्ष टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं. अगर टीम को तेज गति से रन बनाने की जरूरत होती है तो मोक्ष वो करते हैं. इसके अलावा अगर टीम के 2-3 विकेट जल्दी गिर गए और पारी को संभालने की जरूरत हो तो मोक्ष ये काम भी बखूबी करते हैं.
मोक्ष ऑलराउंडर हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. उन्होंने अंडर -14, अंडर -16 और अंडर-19 तीनों ही श्रेणियों में नेशनल्स, इंटर जोनल/डिस्ट्रिक्ट और जोनल क्रिकेट खेला है.
मोक्ष मुरगई ने डोमेस्टिक क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं. उन्होंने DDCA लीग 2018-19 में 850 से ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि 20 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वह 30 से अधिक शतक और 50 से अधिक अर्धशतक जड़ चुके हैं. जूनियर स्तर पर अपने असाधारण प्रदर्शन के कारण, मुरगई को मेरठ की एक कंपनी ने साइन किया है.
मोक्ष साल 2018-19 में रणजी ट्रॉफी और अंडर-23 कैंप का भी हिस्सा रह चुके हैं. साल 2019 में उन्होंने लखनऊ में आयोजित एक टूर्नामेंट में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.