आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 कई मायनों में याद रखा जाएगा. इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, मिसबाह उल हक और ब्रेंडन टेलर के रूप में तीन कप्तानों ने संन्यास लिया.
माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच से पहले घोषणा की थी कि ये उनका आखिरी वनडे मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता. क्लार्क इस मैच में 74 रन बनाकर आउट हुए.
डेनियल विटोरी पहले भी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम में वापसी की थी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल डेनियल विटोरी के वनडे करियर का आखिरी मैच हो सकता है.
वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मिस्बाह पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के अधूरे ख्वाब के साथ वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया.
इसी मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने भी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के लिए ये वर्ल्ड कप काफी अच्छा रहा. उन्होंने लगातार चार मैचों में सेंचुरी जड़ी. संगकारा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेला जयवर्धने ने इसके साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया जो 1997 में शुरू हुआ था. उन्होंने 448 वनडे में 12650 रन जबकि 149 टेस्ट में 11814 रन बनाए. जयवर्धने के लिए हालांकि मौजूदा वर्ल्ड कप काफी अच्छा नहीं रहा और वह सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ पाए. लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को कोई मलाल नहीं है.
ब्रेंडन टेलर ने भारत के खिलाफ लीग मैच में मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा. टेलर ने सेंचुरी के साथ वनडे क्रिकेट करियर का अंत किया. हालांकि टेलर ने वर्ल्ड कप से पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो इसके बाद संन्यास ले लेंगे.