scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

रैना पर भड़के CSK के मालिक श्रीनिवासन, बोले- 11 करोड़ रुपये खो रहे हैं

Dhoni and Raina
  • 1/6

सुरेश रैना के IPL छोड़कर चले जाने से चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन बहुत नाराज हैं और उन्होंने साफ किया है कि रैना के इस तरह जाने से सभी हैरान हैं, लेकिन धोनी ने सब संभाल लिया है. 

Dhoni and Raina
  • 2/6

श्रीनिवासन ने कहा, 'मुझे लगता है कि सुरेश रैना वापस आना चाहेंगे. सीजन शुरू नहीं हुआ है और उन्हें एहसास होगा कि वह क्या (11 करोड़ रुपये) खो रहे हैं. उन्हें यह (सैलरी) नहीं मिलेगी.' 
 

Dhoni and Raina
  • 3/6

श्रीनिवासन ने कहा, 'मैंने धोनी से बात की और उन्होंने मुझे कहा कि अगर और खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए खिलाड़ियों से बात की और सभी से सुरक्षित रहने के लिए कहा है.'

Advertisement
Dhoni and Raina
  • 4/6

आउटलुक को दिए इंटरव्यू में श्रीनिवासन ने कहा कि रैना जब से दुबई आए हैं वह नई नई चीजों के लिए शिकायत करते रहे हैं. 

Dhoni and Raina
  • 5/6

श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि रैना के सिर पर सफलता चढ़ गई है. श्रीनिवासन ने कहा, 'रैना एपिसोड से टीम उबर चुकी है. मैं समझता हूं कि अगर आप खुश नहीं हैं तो वापस लौट जाइए. मैं किसी पर दबाव नहीं डाल रहा. कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है.' 

Dhoni and Raina
  • 6/6

श्रीनिवासन ने कहा, 'सीएसके एक परिवार की तरह है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है. अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए.'  खबरें ये भी आई कि रैना जब से दुबई आए हैं वह होटल के कमरे से खुश नहीं थे और वह कोरोना को लेकर कठोर प्रोटोकॉल चाहते थे. वह धोनी की तरह रूम चाहते थे, क्योंकि उनके रूम की बालकनी उचित नहीं थी.

Advertisement
Advertisement