scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इस दिग्गज ने माना- मुंबई को मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे बुमराह

IPL
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सीजन में जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस को श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे.

IPL
  • 2/5

मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. ली मानते हैं कि बुमराह नई और पुरानी गेंद के साथ चमत्कार कर सकते हैं और यही कारण है कि वह मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे.
 

IPL
  • 3/5

एक टीवी कार्यक्रम में ब्रेट ली ने कहा, 'जब से बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं, तब से मैं उनका फैन हूं. उनका एक्शन अलग है और इसी कारण वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं. वह नई और पुरानी गेंद के साथ असरदार हैं और निश्चित तौर पर वह डेथ ओवर्स में मुम्बई इंडियंस को मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे.

Advertisement
IPL
  • 4/5

ली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के इस साल लीग जीतने के आसार हैं, क्योंकि इस टीम में काफी संतुलन है.

IPL
  • 5/5

ली ने कहा, 'मैंने इस साल विजेता के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स को चुना है. इस टीम में संतुलन है और सबसे बड़ी बत यह है कि इस टीम का स्पिन अटैक काफी अच्छा है, जो यूएई में काफी असरदार साबित होगा. मुंबई इंडियंस को अपना पहला मैच शनिवार को ही चेन्नई के खिलाफ अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेलना है.'

Advertisement
Advertisement