आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. धोनी की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करके शानदार छठी जीत दर्ज की. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे सुरेश रैना और एम एस धोनी.
धोनी ने जैसे ही छक्का जड़ा और टीम को एक और जीत मिल गई. रैना और धोनी ने कुछ इस अंदाज में जीत का जश्न मनाया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी ने एक बार फिर अपनी स्टाइल में ही मैच खत्म किया. धोनी ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. धोनी 85 रन बनाकर नाबाद लौटे.
सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 104 गेंद पर 110 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
रैना ने इस दौरान 9 चौके और 4 छक्के जड़े. रैना जिस समय बल्लेबाजी करने उतरे थे टीम इंडिया तीन विकेट गंवाकर संकट में फंसी थी.
टीम इंडिया को इस मैच में भी शानदार समर्थन मिला. फैन्स टीम इंडिया की पूरे मैच के दौरान हौसला अफजाई करते नजर आए.
ये वो कैच है जिसने मैच जिंबाब्वे की पकड़ से बाहर पहुंचा दिया. सिकंदर रजा की गेंद पर मासकाद्जा ने रैना का कैच टपकाया था. इस कैच के छूटते ही मैच भी जिम्बाब्वे के हाथ से छूट गया था.
विराट कोहली 48 गेंद पर 38 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. प्रेजेंटेशन के समय पर धोनी ने भी कहा कि टीम इंडिया उस समय दबाव में आ गई थी जब विराट आउट होकर पवेलियन लौटे.
शिखर धवन चार बनाकर आउट हुए पेनयंगारा ने उन्हें पवेलियन भेजा.
ब्रेंडन टेलर ने जिस तरह बल्लेबाजी की थी ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में विरोधी टीम को ऑलआउट नहीं कर पाएगी लेकिन एक बार फिर टीम ने विरोधी टीम को समेट दिया.
फ्लावर्स ब्रदर्स के बाद जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ही हैं. जिम्बाब्वे की ओर से वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी जड़ने वाले टेलर पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी के ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर टेलर ने सेंचुरी पूरी की.
जिंबाब्वे के लिए ब्रेंडन टेलर का यह आखिरी इंटरनेशनल मैच था. टेलर के सेंचुरी बनाने के बाद विराट कोहली उन्हें बधाई देते हुए.
मोहित शर्मा ने मैच में तीन विकेट लिए. विकेट लेने के बाद रैना के साथ खुशी का इजहार करते हुए मोहित शर्मा दिख रहे हैं.
मो. शमी ने मैच में 9 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके.