आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 109 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
बतौर कप्तान धोनी की ये 100वीं वनडे जीत है. टीम इंडिया ने हर क्षेत्र में बांग्लादेश को पीछे छोड़ा और 302 रन बनाने के बाद विरोधी टीम को 193 रनों पर समेट दिया.
टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. शबीर रहमान के तौर पर बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिरा और इसके साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.
धोनी ने इस मैच में तीन कैच लपके. सौम्य सरकार को आउट करने के लिए धोनी ने शानदार डाइव मारी और एक हाथ से ही स्टनिंग कैच लिया.
एक शानदार कैच शिखर धवन ने भी लिया. शमी की गेंद पर महमूदुल्लाह छक्का लगाना चाहते थे लेकिन बाउंड्री लाइन पर शिखर धवन ने जबरदस्त कैच लपका.
धवन ने कैच लिया लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े हुए वो थोड़ा लड़खड़ाए, तुरंत धवन ने कैच हवा में उछाल दिया. खुद बाउंड्री लाइन के अंदर घुसने के बाद बाहर आए और कैच लपका.
पूरे मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों की हालत कुछ ऐसी ही रही.
इस रन आउट ने बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया. इस रनआउट के जरिए भारत ने इमरुल काएस को आउट किया था.
बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. लेकिन बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सका.
बांग्लादेश की ओर से तस्किन अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
रोहित शर्मा ने शानदार सेंचुरी जड़ी और अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे.
रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 126 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली थी.
42वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने दो रन लेकर सेंचुरी पूरी की.
उन्होंने 108 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़ा सैंकड़ा. वर्ल्ड
कप में रोहित की पहली सेंचुरी है जबकि वनडे में ये उनका 9वां सैंकड़ा है.
मेलबर्न में ये रोहित की दूसरी सेंचुरी है.
रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में बनाया अपने शतक का जश्न. इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
तस्किन अहमद और मशरफे मुर्तजा ने अजिंक्य रहाणे के विकेट का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया.
विराट कोहली इस मैच में फ्लॉप रहे और महज 3 रन बनाकर आउट हुए.