ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
शेन वाटसन ने 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. वाटसन 66 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
मैक्सवेल और वाटसन ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 68 रनों की साझेदारी की. मैक्सवेल 29 गेंद पर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों ही बल्लेबाजों को शुरुआत में ही जीवनदान मिल गया था, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया.
शेन वाटसन ने जैसे ही चौका जड़ा, कुछ इस अंदाज में उन्होंने जीत का जश्न मनाया.
मैच के दौरान वहाब रियाज ने खूब मनोरंजन किया. पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान स्टार्क और उनके बीच कुछ कहासुनी हुई. उसके बाद गेंदबाजी के दौरान वहाब ने शेन वाटसन को जमकर परेशान किया. उन्होंने वाटसन पर कई बार फब्तियां कसी और फिर फ्लाइंग किस भी दिया.
वहाब रियाज ने जमकर बाउंसर गेंद फेंकी. वाटसन को उन्होंने बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों से खूब छकाया.
राहत अली का ये कैच ड्रॉप आने वाले कुछ दिनों तक तो उन्हें राहत की सांस नहीं ही लेने देगा. राहत ने शेन वाटसन का कैच उस समय टपकाया था जब वो महज चार रन पर खेल रहे थे. अगर ये कैच उन्होंने ले लिया होता तो मैच का रिजल्ट कुछ और भी हो सकता था.
पाकिस्तान की ओर वहाब रियाज ने दो विकेट झटके. वहाब जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे ये कहना गलत नहीं होगा कि ये उनके करियर की बेस्ट गेंदबाजी में शुमार होगी.
स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी. उन्होंने 69 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
स्मिथ ने ऐसे समय पर रन बनाए जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रनों तक 3 विकेट गंवाकर संकट में घिरी नजर आ रही थी.
पाकिस्तान टीम में एक कैच और ड्रॉप हुआ. मैक्सवेल का कैच सोहैल खान ने टपकाया था.
स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके जड़े.
हेजलवुड ने 10 ओवर में एक मेडन फेंका 35 रन खर्चे और 4 विकेट झटके.
पाकिस्तान की ओर से कप्तान मिसबाह ने 34 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हैरिस सोहैल ने 41 रन बनाए. इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज 30 रनों के पार नहीं पहुंच सका.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड को पैट कमिंस की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. उन्होंने चार विकेट झटकर अपना सेलेक्शन सही साबित किया और साथ ही मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.