scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी

CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 1/14
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 143 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मार्टिन गुप्टिल रहे जिन्होंने 237 रनों की नॉटआउट पारी खेली.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 2/14
कीवी पारी की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे गुप्टिल ने 223 मिनट में 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्के की मदद से 237 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 3/14
मैच के बाद क्रिस गेल ने दर्शकों का कुछ इस अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया. इसे कहते हैं जिंदादिली, वर्ल्ड कप में भले ही वेस्टइंडीज क्वार्टर फाइनल में हार गया हो लेकिन गेल के चेहरे पर मुस्कान बरकरार है.
Advertisement
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 4/14
गुप्टिल की पारी की रोचक बात रही कि उन्होंने कीवी पारी की पहली और आखिरी गेंद खेली. गुप्टिल ने वर्ल्ड कप की दूसरी डबल सेंचुरी जड़ी. वर्ल्ड कप की पहली डबल सेंचुरी गेल के नाम पर जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में निजी स्कोर के मामले में गुप्टिल ने गेल को पीछे छोड़ दिया.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 5/14
न्यूजीलैंड की ओर से भी ये बेस्ट वनडे निजी स्कोर है. कोई भी कीवी बल्लेबाज आज तक वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी नहीं जड़ सका. गुप्टिल ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले उन्होंने 189 रनों की नाबाद पारी खेली थी जो कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा निजी स्कोर था.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 6/14
वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी जड़ने वाले गुप्टिल एकमात्र कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने आखिरी नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 7/14
कीवियों ने जितनी आतिशी बल्लेबाजी की वेस्टइंडीज की फील्डिंग उतनी ही घटिया रही. कैरेबियाई खिलाड़ियों ने कई मौकों पर मिसफील्डिंग की.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 8/14
कप्तान होल्डन ने बाउंड्री लाइन पर ब्रेंडन मैकुलम का शानदार कैच लपका था. जेरोम टेलर की गेंद पर होल्डर ने ये कैच लपका.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 9/14
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार विकेट झटके.
Advertisement
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 10/14
क्रिस गेल भले ही वेस्टइंडीज को जीत ना दिला सके हों लेकिन उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 छक्के जड़कर लोगों को खूब एंटरटेन किया.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 11/14
डेनियल विटोरी ने बाउंड्री लाइन पर मार्लोन सैमुअल्स का शानदार कैच लपका.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 12/14
डेरेन सैमी ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ इस तरह कीवी गेंदबाजों को उकसाया.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 13/14
एडम मिलनी ने भले ही एक विकेट लिया हो लेकिन वो एक विकेट क्रिस गेल का था. इस एक विकेट की कितनी अहमियत थी इसका अंदाजा आप मिलनी की खुशी देखकर लगा सकते हैं.
CWC15: कैरेबियाई टीम को रौंद सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी
  • 14/14
कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए.
Advertisement
Advertisement