आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के चौथे क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 143 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मार्टिन गुप्टिल रहे जिन्होंने 237 रनों की नॉटआउट पारी खेली.
कीवी पारी की पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे गुप्टिल ने 223 मिनट में 163 गेंदों पर 24 चौके और 11 छक्के की मदद से 237 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए.
मैच के बाद क्रिस गेल ने दर्शकों का कुछ इस अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया. इसे कहते हैं जिंदादिली, वर्ल्ड कप में भले ही वेस्टइंडीज क्वार्टर फाइनल में हार गया हो लेकिन गेल के चेहरे पर मुस्कान बरकरार है.
गुप्टिल की पारी की रोचक बात रही कि उन्होंने कीवी पारी की पहली और आखिरी गेंद खेली. गुप्टिल ने वर्ल्ड कप की दूसरी डबल सेंचुरी जड़ी. वर्ल्ड कप की पहली डबल सेंचुरी गेल के नाम पर जिन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे. वर्ल्ड कप में निजी स्कोर के मामले में गुप्टिल ने गेल को पीछे छोड़ दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से भी ये बेस्ट वनडे निजी स्कोर है. कोई भी कीवी बल्लेबाज आज तक वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी नहीं जड़ सका. गुप्टिल ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले उन्होंने 189 रनों की नाबाद पारी खेली थी जो कीवियों की ओर से सबसे ज्यादा निजी स्कोर था.
वर्ल्ड कप में लगातार दो सेंचुरी जड़ने वाले गुप्टिल एकमात्र कीवी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने आखिरी नॉकआउट मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
कीवियों ने जितनी आतिशी बल्लेबाजी की वेस्टइंडीज की फील्डिंग उतनी ही घटिया रही. कैरेबियाई खिलाड़ियों ने कई मौकों पर मिसफील्डिंग की.
कप्तान होल्डन ने बाउंड्री लाइन पर ब्रेंडन मैकुलम का शानदार कैच लपका था. जेरोम टेलर की गेंद पर होल्डर ने ये कैच लपका.
न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार विकेट झटके.
क्रिस गेल भले ही वेस्टइंडीज को जीत ना दिला सके हों लेकिन उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 छक्के जड़कर लोगों को खूब एंटरटेन किया.
डेनियल विटोरी ने बाउंड्री लाइन पर मार्लोन सैमुअल्स का शानदार कैच लपका.
डेरेन सैमी ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ इस तरह कीवी गेंदबाजों को उकसाया.
एडम मिलनी ने भले ही एक विकेट लिया हो लेकिन वो एक विकेट क्रिस गेल का था. इस एक विकेट की कितनी अहमियत थी इसका अंदाजा आप मिलनी की खुशी देखकर लगा सकते हैं.
कैरेबियाई बल्लेबाज आंद्रे रसेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए.