Team India in Asia Cup 2022: इसी महीने के आखिर में एशिया कप का आगाज होने वाला है. इसके लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में UAE में 27 अगस्त से खेला जाएगा. अगले दिन यानी 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा.
भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं. तब टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी. पिछले साल हुए इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाद शाहीन शाह आफरीदी ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम को ढेर कर दिया था. अब टीम इंडिया उसी बॉलर के खिलाफ सबसे ज्यादा तैयारी में जुटी है.
उस मैच में शाहीन ने टॉप-3 बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को शिकार बनाया था. भारत ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में अब पाकिस्तान के ही पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने रोहित, राहुल और कोहली को शाहीन के खिलाफ एक रामबाण उपाय बताया है. कनेरिया ने कहा कि शाहीन के खिलाफ तीनों को डरने की जरूरत नहीं है. उसके खिलाफ खेलते समय पैर का नहीं, बल्कि बल्ले का इस्तेमाल करें.
कनेरिया से अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन ने पूछा कि क्या शाहीन से बचने के लिए रोहित तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं? इस पर कनेरिया ने कहा, 'किसी से बचना नहीं है. दिलेरों की तरह आएं और दिलेरों की तरह खेलें. रोहित और कोहली वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. यदि आपके सामने कोई वर्ल्ड क्लास बॉलर है, तो डरने की जरूरत नहीं है. उसकी नई बॉल अंदर आती है. LBW की संभावना बनती है. वो पहला बॉल यॉर्कर कर सकता है.'
कनेरिया ने कहा, 'केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा को यह ध्यान रखना होगा कि उसके खिलाफ टांगें बीच में नहीं लाना है. बैट से ही खेलना है. शाहीन को अच्छे से संभालना है. पाकिस्तानी टीम शाहीन पर ही निर्भर करती है. भारतीय टीम को यह समझने की जरूरत है.'
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा, 'मेरे ख्याल से सूर्यकुमार यादव, जो इनसाइड आउट खेलते हैं. स्क्वेयर लेग की तरफ फ्लिक करके खेलते हैं. हेलिकॉप्टर शॉट खेलते हैं, जो हमें महेंद्र सिंह धोनी की याद दिलाते हैं. शाहीन के खिलाफ यही शॉट काफी कारगर साबित होंगे.'
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं.