scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

स्मिथ ने 4 पारियों में बनाए सिर्फ 10 रन, वॉर्नर बोले- बुरा वक्त सबका आता है

Steve Smith
  • 1/8

भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश रहा है. स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 1 और नाबाद 1 रन के स्कोर बनाए. वहीं, मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 0 और 8 रनों की पारियां खेलीं. स्टीव स्मिथ के नाम इस तरह दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में कुल 10 रन हैं. स्मिथ का बल्ला इससे पहले कभी इतना खामोश नहीं रहा है. 

David Warner
  • 2/8

स्मिथ मौजूदा सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें दो जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक बार आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर और स्टीव स्मिथ के साथी डेविड वॉर्नर का मानना है कि कभी-कभी सभी की फॉर्म में गिरावट को स्वीकार किया जाना चाहिए और स्मिथ भी इससे अलग नहीं हैं.

Steve Smith
  • 3/8

वॉर्नर ने स्मिथ की भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में फॉर्म में गिरावट को एशेज 2019 में अपनी खराब फॉर्म से जोड़ा, लेकिन वॉर्नर का मानना है कि यह स्मिथ के रवैये से अधिक भारत की अच्छी गेंदबाजी से जुड़ा है, क्योंकि इस बल्लेबाज ने तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी है. 

Advertisement
Steve Smith
  • 4/8

वॉर्नर ने शनिवार को ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘केन विलियमसन ने हाल ही में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को ICC की रैंकिंग में पछाड़ दिया, लेकिन अगर अब भी आप स्मिथ का औसत देखो को यह 60 से अधिक है. सभी की फॉर्म में थोड़ी गिरावट स्वीकार की जानी चाहिए और मैंने भी इंग्लैंड में अपने साथ ऐसा देखा.’ 

David Warner
  • 5/8

वॉर्नर का मानना है कि अगर गेंदबाज ने अच्छी गेंद फेंकी है, तो उस पर कोई भी आउट हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘किसी दिन अगर किसी गेंद पर आपका नाम लिखा है तो आप कुछ नहीं कर सकते.’ बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि स्मिथ की तैयारी में कोई कमी नहीं है, क्योंकि वह नेट पर आउट नहीं हो रहा. वह हमेशा कड़ी मेहनत करता है.’

David Warner
  • 6/8

वॉर्नर ने महसूस किया है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने अधिकांश समय विरोधी गेंदबाजों को दबदबा बनाने का मौका दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर आप काफी अच्छे गेंदबाजी आक्रमण को, जो दोनों टीमों के पास है, बिना उन पर दबाव बनाए दबदबा बनाने का मौका दोगे तो फिर रन बनाना मुश्किल हो जाएगा. दोनों टेस्ट में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर ने खुलकर नहीं खेला.’ इस बल्लेबाज ने कहा, ‘आपको जज्बा दिखाना होगा कि आप गेंदबाजों का सामना करने को तैयार हो, उनकी लाइन और लेंथ बिगाड़ो और मैं अपने अनुभव के आधार पर यह कह रहा हूं.’ 

Steve Smith
  • 7/8

वॉर्नर ने कहा कि पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने ‘गेंद को खेलकर तेजी से रन लेना’ जैसी कुछ सामान्य चीजें नहीं की, जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सकता था. वॉर्नर ने कई बार जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के थकान की बात की है और गलत समय में ग्रोइन की चोट के बावजूद वॉर्नर इससे अधिक निराश नहीं है, क्योंकि उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला जिसमें उनके छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

David Warner
  • 8/8

वॉर्नर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यशाली था कि मैं चोटिल हो गया, लेकिन मैं हमेशा खाली समय चाहता था. मेरी स्थिति की बात करूं तो तीन बच्चे और पत्नी को काफी समय तक नहीं देखने के कारण इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है कि ब्रेक की जरूरत थी.’ वॉर्नर ने कहा, ‘अगर हम बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे तो हमें सीरीज के अंत में कुछ हफ्तों का ब्रेक मिलेगा और फिर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जाना होगा.’

Advertisement
Advertisement