आईपीएल के पांचवें सीजन के अंतर्गत किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने डेक्कन चार्जर्स को 26 रनों से हरा दिया.
मनदीप सिंह ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौके और तीन छक्के जड़े.
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मनदीप सिंह ने सर्वाधिक 75 रन बनाए.
किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. डेक्कन चार्जर्स की ओर से आशीष रेड्डी को दो सफलता मिली जबकि शिखर धवन और प्रताप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए.
डेविड हसी 12वें ओवर में 16 रन के निजी योग पर प्रताप सिंह की गेंद पर हैरिस को कैच थमा बैठे. हसी ने 16 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया.
डेक्कन चार्जर्स टीम ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
शॉन मार्श ने 20 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर शिखर धवन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पहले विकेट के लिए शॉन मार्श और मनदीप सिंह के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई.