आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने पुणे वॉरियर्स को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
मैच से पहले डेक्कन चार्जर्स के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने में जुटे रहे.
मार्लोन सैमुअल्स ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल को पवेलियन की राह दिखाई.
कुमार संगकारा ने 52 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 10 चौके और दो छक्के जड़े.
अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुश्किल दौर से गुजर रही डेक्कन चार्जर्स ने पुणे के खिलाफ 186 रन बना डाले. कुमार संगकारा 82 जबकि कैमरून वाइट ने 74 रनों की पारी खेली.
पुणे का कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले पर लगाम नहीं लगा सका. गांगुली ने अपने 3 ओवरों में 39 रन खर्च डाले.
डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज कैमरून वाइट ने कप्तान कुमार संगकारा के साथ मिलकर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बड़े स्कोर की नींव रखी. कैमरून वाइट ने 74 रनों की पारी खेली.
अंकित शर्मा ने पहले ही ओवर में पुणे टीम को पहला झटका दे डाला.
दादा ने 45 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन ये पारी जीत के लिए नाकाफी थी.
पुणे के प्रशंसकों के हाथ इस मैच में निराशा लगी.