scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की

फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 1/9
आईपीएल के पांचवें संस्करण के तहत राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए 68वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम को हार का सामना करना पड़ा. डेक्कन चार्जर्स टीम ने उसे इस मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर दिया. इस हार के साथ प्ले ऑफ मुकाबले में पहुंचने की राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें समाप्त हो गईं.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 2/9
रॉयल्स टीम की ओर से रखे गए 127 रनों के लक्ष्य को चार्जर्स के बल्लेबाजों ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. चार्जर्स की ओर से अक्षत रेड्डी ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली जबकि शिखर धवन ने 26 और ज्यां पाल ड्यूमिनी ने 24 रनों का योगदान दिया.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 3/9
चार्जर्स के लिए शिखर धवन और अक्षत रेड्डी ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. इसी योग पर धवन के रूप में रॉयल्स को पहली सफलता मिली.
Advertisement
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 4/9
जोहान बोथा ने धवन को अजीत चंडीला के हाथों लपकवाकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. धवन ने 24 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 5/9
इसके बाद रेड्डी ने ड्यूमिनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी की. 12वें ओवर में 83 रन के कुल योग पर रेड्डी आउट हो गए. रेड्डी ने 35 गेंदों पर 42 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 6/9
कप्तान कैमरन व्हाइट एक और क्रिस लिन छह रन बनाकर सस्ते में आउट हुए लेकिन छूसरी छोर पर ड्यूमिनी रन बनाते रहे. वह 18वें ओवर में आउट हुए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. इसके बाद पार्थिव पटेल और आशीष रेड्डी ने अपनी टीम को आठ गेंद शेष रहते जीत दिला दी. दोनों 10-10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 7/9
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए. रॉयल्स की ओर से कप्तान द्रविड़ ने 39 रनों की पारी खेली.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 8/9
रॉयल्स के लिए द्रविड़ ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी की शुरुआत की. स्कोरबोर्ड में अभी कुल आठ रन ही जुड़े थे कि रहाणे आउट हो गए. डेल स्टेन की गेंद पर शिखर धवन ने उनका कैच लपका. रहाणे सिर्फ छह रन ही बना सके. उन्होंने सात गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया.
फिस्‍ड्डी डेक्‍कन ने रॉजस्‍थान की पार्टी खराब की
  • 9/9
वॉटसन के रूप में सातवें ओवर में रॉयल्स को दूसरा झटका लगा. अमित मिश्रा की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. वॉटसन ने 13 गेंदों का सामना किया और 13 रन बनाए. वॉटसन ने एक चौका और एक छक्का लगाया. वॉटसन और द्रविड़ के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement