scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें

डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 1/10
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तूफानी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के शानदार शतक की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने डेक्कन चार्जर्स को नौ विकेट से हरा दिया.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 2/10
डेविड वार्नर ने 54 गेंदों पर 10 चौके और सात छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद लौटे.  वार्नर ने नमन ओझा के साथ मिलकर 16.4 ओवर में ही 193 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 3/10
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने चार विकेट पर 187 रन बनाए. इसमें सलामी बल्लेबाज धवन के 84 और कैमरन व्हाइट के 65 रन शामिल हैं.
Advertisement
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 4/10
शिखर धवन ने आईपीएल-5 में 4 अर्धशतक लगाया है और इस मैच में बनाया गया 84 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 5/10
शिखर धवन ने 49 गेंदों पर नौ चौके और पांच छक्के लगाए और 84 रन की बेहतरीन पारी खेली.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 6/10
शिखर धवन ने आईपीएल के पांचवें सीजन में अब तक खेले 12 मैचों में 42.45 की औसत से 467 रन बनाए हैं.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 7/10
शिखर धवन और कैमरून व्हाइट के बीच 126 रनों की साझेदारी हुई.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 8/10
शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन रन आउट होकर पैवेलियन लौटते हुए.
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 9/10
कैमरून व्हाइट ने अपनी पारी के दौरान 40 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए.
Advertisement
डेक्कन चार्जर्स पर टूटा वार्नर का कहर ‎| पढ़ें
  • 10/10
कैमरून व्हाइट ने इस मैच में 40 गेंदों पर 65 रन बनाए. उनका विकेट वरूण एरॉन ने झटका.
Advertisement
Advertisement