टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर शादी के बंधन में बंध गए हैं. दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से 1 जून को शादी की. इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के ठीक बाद हुई इस शादी में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के स्टार भी पहुंचे.
दीपक चाहर ने शादी के बाद एक बड़ा रिसेप्शन दिया, जिसमें कई बड़े क्रिकेटर्स पहुंचे. इस रिसेप्शन की तस्वीरें अब सामने आई हैं, जिसमें सुरेश रैना, ऋषभ पंत, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार समेत कई क्रिकेटर्स नज़र आ रहे हैं.
दीपक चाहर के रिसेप्शन में हिस्सा लेने के लिए आईपीएल के भी युवा सितारे पहुंचे. जिसमें ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन, कर्ण शर्मा समेत अन्य कई प्लेयर्स मौजूद रहे.
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे. सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर दीपक चाहर और जया भारद्वाज के साथ तस्वीर शेयर की, साथ में सुरेश की वाइफ प्रियंका भी हैं.
आरसीबी के क्रिकेटर कर्ण शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं. यहां पर भुवनेश्वर कुमार अपनी वाइफ के साथ दिख रहे हैं, साथ में महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त अरुण पांडे भी हैं.
दीपक चाहर के रिसेप्शन में आने वाले खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा, कमेंटेटर आकाश चोपड़ा समेत अन्य कई लोग भी शामिल रहे.
बता दें कि दीपक चाहर चोट की वजह से आईपीएल 2022 में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
अगर दीपक चाहर की शादी की बात करें तो उन्होंने आगरा में ही शादी की. दीपक ने अपनी वाइफ जया को आईपीएल 2021 के दौरान ही प्रपोज़ किया था, जब वह मैच के बाद स्टैंड्स में अचानक प्रपोज़ करने पहुंच गए थे.