दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में धारदार और कसी हुई गेंदबाजी का शानदार उदाहरण पेश किया और अपनी टीम को आईपीएल में यहां मुंबई इंडियन्स पर 31 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट की धमाकेदार जीत दिलायी.
डेयरडेविल्स की इस जीत के नायक उसके गेंदबाज रहे जिन्होंने परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाकर मुंबई को रनों के लिये तरसा दिया.
मुंबई के केवल दो बल्लेबाज कप्तान हरभजन सिंह (22 गेंद 33 रन) और रोहित शर्मा (27 गेंद पर 29 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
उसके सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की.
यह मुंबई का आईपीएल में दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने डेवी जैकब्स को खासा परेशान किया और आखिर में आर्म बाल पर उनकी गिल्लियां भी बिखेर दी.
नदीम ने इसके बाद रिचर्ड लेवी (4 गेंद पर 1 रन) को भी बोल्ड किया.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने धारदार और कसी हुई गेंदबाजी का शानदार उदाहरण पेश करके आईपीएम-5 के 19वें मैच में यहां मुंबई इंडियन्स को 19.2 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया.
डेयरडेविल्स की यह चौथे मैच में तीसरी जीत है और अब वह छह अंक के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है.