आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है.
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम के सामने जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
इस हार के साथ किंग्स इलेवन प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
डेयरडेविल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए.
वेणुगोपाल राव (21) और नमन ओझा (5) नाबाद लौटे. किंग्स इलेवन की ओर से हैरिस और अजहर ने दो-दो विकेट चटकाए.
आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को 69वें लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था.
इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नहीं खेले.