scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL: दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ओपनरों की भरमार, रहाणे बोले- फिनिशर बनने को भी तैयार

Ajinkya Rahane
  • 1/5

अंजिक्य रहाणे को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करना पसंद है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में शीर्ष क्रम में कई ओपनिंग बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभानी पड़ सकती है, जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.

Ajinkya Rahane
  • 2/5

इस साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले रहाणे के लिए शीर्ष क्रम में जगह बनाना मुश्किल होगा, क्योंकि टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं, जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.

Ajinkya Rahane
  • 3/5

रहाणे से टीम में अपनी भूमिका के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता. हमें इंतजार करना होगा, क्योंकि अभी हमें अभ्यास सत्र शुरू करना है और तभी इस पर बात होगी.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पूरे करियर के दौरान पारी का आगाज किया और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया, लेकिन यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि वह टीम में मुझे क्या भूमिका देना चाहते हैं. मैं वह भूमिका शत प्रतिशत निभाऊंगा.’ 

Advertisement
Ajinkya Rahane
  • 4/5

रहाणे बोले, 'क्या टी-20 में फिनिशर की भूमिका उनके अनुकूल होगी, तो रहाणे ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं. टी-20 क्रिकेट में 196 मैचों में 4988 रन बनाने वाले रहाणे ने कहा, ‘अगर मुझे नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है, तो निश्चित तौर पर ऐसा करना चाहूंगा, क्योंकि यह मेरे लिए नई भूमिका होगी और इससे मुझे अपना खेल को विस्तार देने में मदद मिलेगी. इसलिए अगर आप मुझसे पूछते हो तो मेरा जवाब हां होगा, मैं तैयार हूं.’ 

Ajinkya Rahane
  • 5/5

रहाणे को अब भी पिछले साल विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने की निराशा है. उन्होंने कहा, ‘मेरा वास्तव में मानना है कि मुझे विश्व कप में नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर होना चाहिए था. यह अब अतीत की बात है और लक्ष्य वनडे टीम में वापसी करना और सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है.’

Advertisement
Advertisement