दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ चेहरे पर मास्क और शील्ड पहने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए रविवार को दुबई पहुंचे.
कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्थलों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम पहले पहुंची और जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स भी मुंबई से यहां पहुंच गई.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की मानक परिचालन प्रक्रिया के अंतर्गत खिलाड़ियों को अनिवार्य छह दिन तक पृथकवास में रहना होगा. पृथकवास के दौरान प्रत्येक का आरटी-पीसीआर परीक्षण पहले, तीसरे और छठे दिन कराया जाएगा, जिसके बाद निगेटिव आने की स्थिति में ही खिलाड़ी ‘बायो बबल’ में प्रवेश कर पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा और सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने अपने विचार साझा किए जो काफी लंबे समय के बाद अपने खिलाड़ियों से मिले थे. मल्होत्रा ने कहा, ‘हम सभी रोमांचित हैं कि क्रिकेट फिर बहाल हो रहा है और टीम फिर से एकजुट है. यह अपने परिवार को मिलने की तरह है.’
📹 | @MohammadKaif and Dhiraj Malhotra's candid reactions as the DC squad began their journey 🗣️#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/nEo6vakHWG
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) August 23, 2020
कैफ ने कहा, ‘हमारे तीन और परीक्षण होंगे, उम्मीद है कि हर किसी की रिपोर्ट निगेटिव आए और हम मैदान पर जाकर अभ्यास शुरू कर सकें.’ दोनों फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों के प्रस्थान और आगमन के फोटो साझा किए.
Swaagat nahi karoge hamara? 😎#Dream11IPL #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/6AwhWqekss
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) August 23, 2020
छह दिन के पृथकवास के दौरान खिलाड़ियों को अपने कमरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी शुक्रवार को ही पहुंच गए थे. (सभी फोटो टीमों के ट्विटर हैंडल से)
2️⃣0️⃣1️⃣9️⃣ 👉 2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @Jaspritbumrah93 @hardikpandya7 @krunalpandya24 @surya_14kumar pic.twitter.com/6Xqhk6jQlb
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 23, 2020