फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब टीम को पांच विकेट से पराजित कर प्ले ऑफ मुकाबले का टिकट तय कर लिया.
दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से महेला जयवर्धने ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली.
नमन ओझा ने 29 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनों का योगदान दिया.
किंग्स इलेवन के 10 मैचों से 14 अंक हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. उसे अभी दो और मैच खेलने हैं. प्ले ऑफ में पहुंचने का उसका रास्ता अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है.
रॉस टेलर एक बार फिर नाकाम रहे. एक गेंद का सामना करने के बाद दूसरी ही गेंद पर वह सैनी द्वारा लपके गए. टेलर का विकेट भी अवाना के ही खाते में गया.
वीरेंद्र सहवाग अपने आक्रामक रूप में आते कि परविंदर अवाना ने उन्हें बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. सहवाग ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाए.
पंजाब ने अपने सलामी बल्लेबाज और आउट ऑफ फार्म चल रहे शॉन मार्श का विकेट एक बार फिर सस्ते में गंवाया. स्कोर बोर्ड में अभी 24 ही रन जुड़े थे कि मार्श आउट हो गए.
डेयरडेविल्स की ओर से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 21 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए.
दिल्ली और पंजाब के मुकाबले में अपनी-अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए प्रीति जिंटा और रणबीर कपूर मौजूद थे.
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान डेविड हसी ने सबसे अधिक 40 रनों का योगदान दिया. हसी ने 35 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व एक चौका लगाया.