भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर में छुट्टियां मना रहे हैं. डेंटिस्ट और यूट्यूबर धनश्री वर्मा लगातार वहां से अपने फोटो सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही हैं. इस पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देते दिखते हैं.
हाल ही में धनश्री ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे 14 तरह के अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं. इसी पोस्ट में धनश्री ने फैंस से पूछा है कि आपको इन रंगों (लुक) में से कौन सा पसंद है. धनश्री ने अपने इस अंदाज को फ्राइडे स्पेशल Boomerang dump बताया है.
हाल ही में धनश्री ने जम्मू-कश्मीर से अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इसमें वे बर्फीली वादियों में बाइक चलाती दिख रही हैं. इसी के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि चलते रहो और चलाते रहे. 2022 का सिर्फ एक यही मंत्र रहने वाला है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री की पिछले साल ही 22 दिसंबर को शादी की पहली सालगिरह थी. इसी को सेलेब्रेट करने के लिए दोनों जम्मू-कश्मीर पहुंचे. चहल और धनश्री करीब दो हफ्ते से जम्मू-कश्मीर में घूम रहे हैं.
छुट्टियों के दौरान ही धनश्री ने जम्मू-कश्मीर से कुछ वीडियो भी पोस्ट किए, जिन्होंने लोगों को दीवाना बनाया है. ऐसे ही एक वीडियो में वे अपने पति चहल के साथ भी नजर आईं हैं. चहल ने 2020 को डेंटिस्ट और कोरियोग्राफर धनश्री से शादी की थी.
युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्हें IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी रिलीज कर दिया है. सूत्रों की मानें तो अब चहल जल्द ही आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ की टीम से जुड़ सकते हैं.
धनश्री पेशे से डेंटिस्ट और यूट्यूबर हैं. वे एक अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं. लॉकडाउन में डांस क्लास के दौरान ही चहल की धनश्री से मुलाकात हुई थी. यहीं से दोनों में प्यार परवान चढ़ा और कुछ ही दिनों में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी.